Posts

Showing posts from November, 2022

प्राथमिक विद्यालय खेतकटवा कोन में बचे हुए भोजन को खुले में फेकने के लिए दाई मजबूर

Image
  सोनभद्र:- आज की सनसनी खबर ग्राम खेतकटवा में स्थित प्रथिमक विद्यालय खेतकटवा कोन सोनभद्र की है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आज दिनांक 25/11/2022 को प्राथमिक विद्यालय के प्राध्यापिका ने सभी दाइयों को बचे हुए खाने को फेकने के लिए कह रही है अर्थात भोजन का दुरुपयोग कर रही है,इससे पहले बचे हुए खाने को सभी दईया आपस में बाटकर अपने घर ले जाती थी , जिससे भोजन बाहर खुले में नही फेका जा रहा था । जैसा की आप तस्वीर में देख सकते है कि खाना किस प्रकार से खुले में फेका गया है। प्राथमिक विद्यालय खेतकटवा के प्राध्यापिका ज्योति गुप्ता का कहना है कि अब कोई भी दाई बचे हुए भोजन को घर नही ले जायेंगे वे उसे बाहर खुले में फेक देंगे। जैसा की बताया जा रहा है कि बच्चो और दाइयों से बात करने पर बच्चे बता रहे है कि बच्चो के खाने के बाद जो खाना बच जाता है उसे मैडम फेकवा देती है जिससे गंदगी उत्पन्न होता है और बहुत सारे कीटाणु पनपते है जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे है